- एक जून से चल रहे मैच का हुआ समापन, जेसुइट सोसाइटी से जुड़े कुल छह टीमों ने लिया हिस्सा
कोर्ट का NEET परीक्षा रद्द करने, काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, एनटीए से जवाब तलब किया फाइनल मुकाबले में लोयोला एल्यूमनी टीम के गेंदबाज रोचक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. रोचक ने तीन ओवर में 22 रन खर्च कर कुल तीन विकेट लिए. एक्सएल टाइगर्स की टीम को उपविजेता घोषित किया गया. एक्सएलआरआइ के एफपीएम स्टूडेंट ललित सेजवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, लोयोला एल्यूमनी के संचित राज को बेस्ट बैट्समैन वहीं एक्सएलआरआइ के अनिल सरोज को बेस्ट बॉलर का टाइटल दिया गया. इसे भी पढ़ें : मलावी">https://lagatar.in/malawi-vice-presidents-plane-missing-feared-dead-in-crash-search-continues/">मलावी
के उपराष्ट्रपति का विमान लापता, मौत की आशंका, तलाश जारी इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. टेनिस बॉल से खेले गये इस मैच के आयोजन में एक्सएलआरआइ के डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस समेत जेसुइट सोसाइटी से जुड़ी कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई. यह टूर्नामेंट चैरिटी के तहत खेला गया था. इस दौरान इकट्ठा की गयी राशि का इस्तेमाल समाज के गरीब व जरूरतमंदों के बीच की जायेगी. इसे भी पढ़ें : गर्मी">https://lagatar.in/people-are-suffering-due-to-heat-and-power-cuts-people-are-forced-to-stay-awake/">गर्मी
और पावर कट से लोग बेहाल, रतजगा करने को विवश हैं लोग [wpse_comments_template]